IPL 2020 RCB vs SRH: Chahal ने लगातार गेंदों पर निकाला, Uthappa,Samson का विकेट | वनइंडिया हिंदी

2020-10-17 15

Rajasthan Royals got off to a super start thanks to the new opening pair of Robin Uthappa and Ben Stokes but Royal Challengers Bangalore have fought back with 3 quick wickets. Chris Morris first got rid of the England all-rounder in the final over of the powerplay before Yuzvendra Chahal sent back Robin Uthappa and Sanju Samson in successive deliveries to dent RR in Dubai. Jos Buttler and Steve Smith have now joined forces in the middle.

राजस्थान को 8वें ओवर में 2 झटके लगे। युजवेंद्र चहल ने ओवर की चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा को डीप मिड-विकेट पर एरोन फिंच के हाथों कैच कराया। उथप्पा ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंद में 41 रन बनाए। उथप्पा की जगह स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए। हालांकि, इस दौरान स्ट्राइक बदल गई। पांचवीं गेंद पर चहल ने संजू सैमसन को लॉन्ग ऑफ पर क्रिस मॉरिस के हाथों कैच करा दिया। सैमसन 6 गेंद में 9 रन ही बना पाए। राजस्थान को पहला झटका छठे ओवर में लगा था। क्रिस मॉरिस ने ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंद में 15 रन बनाए। संजू सैमसन उनकी जगह ही क्रीज पर आए थे।

#IPL2020 #RCBvsSRH #YuzvendraChahal